लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वार्ड 33, डीएलएफ-अंकुर विहार में करोड़ों के विकास कार्यों का किया शुभारंभ (Loni MLA Nand Kishore Gurjar inaugurated development work worth crores in Ward 33, DLF-Ankur Vihar)
9/07/2025
0
– डूडा, विधायक निधि एवं राज्य वित्त से कराए जा रहे हैं कार्य, विधायक ने कहा: “लोनी-अंकुर विहार का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य”
लोनी। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन एवं लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के निरंतर प्रयासों से लोनी नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है। इसी क्रम में वार्ड संख्या 33, डीएलएफ-अंकुर विहार, पीएन विहार मंदिर, एसएलएफ वेद विहार, रूबी एनक्लेव, डीएलएफ अंकुर विहार शिव मंदिर, बी-ब्लॉक, आदि क्षेत्रों में डूडा, विधायक निधि एवं राज्य वित्त से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनता ने विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर का ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों निवासियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, RWA, NGO तथा देवतुल्य जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
बारिश से निर्माण कार्यों में आई असुविधा अस्थायी – विधायक नंदकिशोर गुर्जर
विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण निर्माण कार्यों में जो असुविधा आई है वह अस्थायी है। बारिश समाप्त होते ही जिंदल रोड का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर मजबूत सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। सीवर के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का भी शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाएगा।
विधायक ने कहा, “अंकुर विहार के मतदाताओं का आशीर्वाद हमारी विजय का आधार है। अगले दो-तीन दिनों में रॉयल गार्डन रोड (गंगेश्वर मार्ग) का निर्माण कार्य नगर पालिका अधिकारियों से समन्वय कर प्रारंभ कर दिया जाएगा। अन्य कार्य भी बारिश समाप्त होते ही तेजी से पूरे किए जाएंगे। यहाँ के लोग मेरे परिवार जैसे हैं, मेरा दरवाज़ा 24 घंटे सबके लिए खुला है। किसी भी समस्या में आप निःसंकोच मुझे याद करें।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित
कार्यक्रम में भाजपा संगठन से विजय कुमार मिश्रा, विपिन कसाना, प्रशांत झा, करण सिंह, आशीष झा, ओमप्रकाश पाण्डेय, के.के. तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी आर.पी. पाण्डेय, मेहर सिंह प्रधान, सुधाकर तिवारी, प्रधान सदुलाबाद, प्रवीण भाटी (सभासद), मंजू गुप्ता, नीलम तिवारी, नरेश पोद्दार, राकेश चंदेल, आलोक , शिवेंद्र सिंह, विवेक तिवारी सहित सैकड़ों महिलाएँ, पुरुष, वरिष्ठजन और बच्चे उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें