राम विहार लोनी में भव्य श्रीमद् शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत (Grand Shrimad Shiv Mahapuran Katha started in Ram Vihar Loni, Kalash Yatra was welcomed with flower shower)
3/15/2025
1 minute read
0
लोनी, गाजियाबाद: राम विहार बंथला लोनी में प्रथम बार आयोजित श्रीमद् शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा का क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
इस दिव्य आयोजन के मुख्य कथावाचक सनातनी श्री ध्यया आनंद भारतवासी रहे, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के यजमान भाजपा नेता एवं हिंदू जन जागरण समिति के संयोजक विजेंद्र त्यागी थे। कार्यक्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सुपुत्र नागेश गुर्जर और हिंदू जन जागरण समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कलश यात्रा में राम विहार की हजारों मातृशक्ति, युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। भक्ति संगीत और जयघोष के बीच निकाली गई इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से कलश धारण किया। पूरे क्षेत्र में "हर हर महादेव" और "बम बम भोले" के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर कथावाचक सनातनी श्री ध्यया आनंद ने कहा कि शिव महापुराण कथा का आयोजन मानव जीवन को सत्य, धर्म और सद्भाव की ओर ले जाने का एक माध्यम है। उन्होंने सभी भक्तों को कथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ शिव महापुराण कथा का श्रवण किया और भव्य कलश यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया। आयोजन समिति ने बताया कि शिव महापुराण कथा का यह आयोजन पूरे सप्ताह चलेगा, जिसमें प्रतिदिन भव्य आरती और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें