डिफेंस ग्राउंड में महिला की हत्या का खुलासा, पति गिरफ्तार (Woman's murder in Defence Ground revealed, husband arrested)
3/15/2025
1 minute read
0
गाजियाबाद: थाना टीलामोड़ अंतर्गत डिफेंस ग्राउंड में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। आज दिनांक 14 मार्च 2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि डिफेंस ग्राउंड, थाना टीलामोड़ में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना टीलामोड़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान की।
शिनाख्त के दौरान मृतका की पहचान रेनू शर्मा पत्नी अनिल शर्मा के रूप में हुई, जो थाना टीलामोड़ के अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहती थी। मामले में वादी की तहरीर के आधार पर तुरंत अभियोग पंजीकृत किया गया और पुलिस टीमों का गठन कर त्वरित जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दिनांक 13/14 मार्च 2025 की रात को अनिल शर्मा ने अपनी पत्नी रेनू शर्मा को मिलने के लिए डिफेंस ग्राउंड बुलाया था। वहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान अनिल ने रेनू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
थाना टीलामोड़ पुलिस ने अभियुक्त अनिल शर्मा को तत्काल हिरासत में ले लिया है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले को लेकर सलोनी अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन, कमिश्नरेट गाजियाबाद ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें