समाज पर हो रहे अत्याचारों को अब नहीं सहेंगे- जितेंद्र कश्यप
1/26/2026
0
लोनी विधानसभा मे कश्यप समाज ने की चिंतन बैठक आयोजित
रविवार को लोनी विधानसभा के वार्ड नंबर 10 राजीव गार्डन कृपाल मैरिज होम मे वीरेंद्र कश्यप प्रधान की अध्यक्षता मे समाजसेवी जितेंद्र कश्यप ने एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया
*कुछ समय पहले मेरठ मे सोनू कश्यप युवक को कुछ असामाजिक युवकों द्वारा जिंदा जलाकर मार दिया गया था,जिस कारण समस्त कश्यप समाज मे भारी रोष है!*
समाजसेवी जितेंद्र कश्यप द्वारा आयोजित बैठक मे वरिष्ठ समाजसेवी राजपाल कश्यप, पूर्व सभासद आदेश कश्यप, डॉ प्रमोद कश्यप, मछुआरा प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक मुकेश कश्यप, वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल कश्यप और उदयवीर कश्यप ने अपने उद्बोधन मे सोनू कश्यप हत्याकांड की कड़ी निंदा की और एक आवाज में सरकार से सोनू कश्यप के सभी दोषियों को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की!
समाजसेवी जितेंद्र कश्यप ने बताया कि सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर 16 जनवरी को मेरठ में एक शांतिपूर्ण धरना एवं ज्ञापन दिया गया था जिसमें प्रशासन ने उन्हीं लोगों पर अवैध रूप से फर्जी मुकदमे लगाने का काम किया है
जितेंद्र कश्यप ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों पर यह फर्जी मुकदमे लगे हैं उन मुकदमों को वापस लिया जाए उन लोगों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जो इस प्रकरण में राजनीति कर रहे हैं कि वह इस मामले में राजनीति न करके समाज को न्याय दिलाने का काम करें!
कुछ ही समय में लोनी में लगभग 5000 लोगों की एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी
बैठक में समाज के गणमान्य लोगों में सचिन कश्यप, अर्पित कश्यप, लोकेश कश्यप, पिंकू कश्यप, विशाल कश्यप, इंद्रपाल कश्यप, विशाल कश्यप, राहुल कश्यप, जितेंद्र निषाद,सुशील निषाद, रतन कश्यप, पप्पू कश्यप, अमित कश्यप रवि कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे!
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


