थाना लोनी पुलिस ,टीम एसपी ग्रामीण व क्राइम ब्रांच गाजियाबाद द्वारा एक बदमाश पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार - KJHTEJ

0


 लोनी। शनिवार  दिनांक 03 सितंबर 2022 को  थाना लोनी  पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को निठोरा अंडर पास  के पास  चैकिंग के दौरान रोका गया तो  मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को  तेज गति से पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा ,जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते  बदमाश की घेराबन्दी की गयी  । बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया  ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । 

पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अंकुश पुत्र जोगेंद्र निवासी निडोरी थाना मसूरी गाजियाबाद बताया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद मोटरसाइकल चोरी की , 01 तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा ) बरामद हुए हैं।

इस अभियुक्त को अजय चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना लोनी
, उ. नि.नरेंद्र कुमार ,.उ. नि.अखिलेश उपाध्याय ,सचिन कुमार हैड कांसटेबल,विजय राठी ,.उ. नि. अरुण वर्मा क्राइम ब्रांच गाजियाबाद,का.265 मोहित शर्मा,का.921 विनय एवं टीम एसपी ग्रामीण के द्वारा गिरफ्तार कर जैल भेजा गया हैं।

 अभियुक्त का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है।

      *1* .मु.अ.स.449/2020 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खरखोदा मेरठ
 *2* ..मु.अ.स.42/2020 धारा-395/42/342/120 बी ipc थाना खरखोदा मेरठ
 *3* .मु.अ.स.449/2020 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कंकरखेड़ा मेरठ
 *4* .मु.अ.स.42/2020 धारा-395/42/342/120 बी ipc थाना परतापुर मेरठ
 *5* .मु.अ.स.20/2020 धारा-395/42/342/120 बी ipc थाना खरखोदा मेरठ
 *6* .मु.अ.स.001/2020 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद
 *7* .मु.अ.स.070/2020 धारा-4/25 आर्मस एक्ट थाना मसूरी गाजियाबाद
 *8* .मु.अ.स.803/2019 धारा-395/414/412/342/457 ipc थाना मसूरी गाजियाबाद
 *9* .मु.अ.स.310/2019 धारा-459 ipc थाना खेकड़ा बागपत
 *10* .मु.अ.स.256/2019 धारा-380 ipc थाना खेकड़ा बागपत
 *11* .मु.अ.स.495/2019 धारा-457/307/302 ipc थाना ट्रोनिका सिटी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top