एएसपी/सीओ सदर की टीम एवम थाना मसूरी पुलिस द्वारा कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ में तेल चोर एवम वाहन चोर गैंग का एक वांछित अपराधी पैर में गोली लगने से घायल एवम गिरफ्तार - KJHTEJ

0


गाज़ियाबाद।  शनिवार दिनांक 3 सितंबर 2022 को मसूरी पुलिस द्वारा  तेल चोरी गैंग के वांछित अभियुक्त की तलाश में चौकी जेल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान  कार सवार अपराधियों से मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी मोहसिन पुत्र रजवा निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ है। इसका साथी अन्नू पुत्र तसव्वर भागने में सफल रहा है।  


  प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी मोहसिन पुत्र रजवा पर अलग अलग जनपदों में लगभग  तीन दर्जन मुकदमें चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर आदि के पंजीकृत हैं । तथा अन्नू के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 


 पूछताछ्  के दौरान  मोहसीन ने बताया कि हम अपने साथियों के साथ मिलकर रात में हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करके आगे बेचते हैं। इसके अलावा हम चोरी के वाहन भी खरीदते बेचते हैं एवम इनपे फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं ताकि किसी को शक न हो। 

  गिरफ्तार अभियुक्त के पास से  एक अवैध तमंचा मय कारतूस एवम खोखा,एक बलेनो कार जो दिल्ली से चोरी है एवम फर्जी नंबर प्लेट पर चलाई जा रही थी।

 इस शातिर अभियुक्त को एएसपी/ सीओ सदर टीम
 एव् थाना मसूरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जैल भेजा गया हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top