रवि धामा की टीम ने ट्रेन की टक्कर से घायल नन्दी महाराज को एम्बुलेंस से भिजवाया हरियाणा के झज्जर अस्पताल(Ravi Dhama's team sent Nandi Maharaj, injured in a train accident, to Haryana's Jhajjar hospital by ambulance)
11/07/2024
1 minute read
0
लोनी। लोनी रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा रवि धामा व शिवम कुमार को सूचना दी गयी कि लोनी रेलवे स्टेशन पर एक नन्दी महाराज ट्रेन की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गया है। सूचना पर तुरन्त संज्ञान लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग गाज़ियाबाद रवि धामा व भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष परशुराम नगर शिवम कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक नन्दी महाराज रेलवे ट्रैक के बीच घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होंने तत्काल सूचना लोनी जी आर पी पुलिस, आर पी एफ, एवं लोनी पुलिस थाना इंस्पेक्टर प्रवीण बैनीवाल को दी। सभी संबंधित पुलिस बल तुरन्त मौके पर पहुँचे। कस्बा चौकी प्रभारी बॉबी सिंह, हैड कांस्टेबल गौरव, जी आर पी पुलिस से रामू सिंह व महिला पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। शिवम कुमार ने लोनी पशु चिकित्सालय में फोन कर डॉ सुखपाल को अवगत कराया उन्होंने बिना किसी देरी के डॉ अक्षय को घटना स्थल पर भेजा।
डॉ अक्षय और वहाँ मौजूद गौसेवकों की पूरी टीम ने मिलकर नन्दी महाराज का प्राथमिक उपचार शुरू किया। नन्दी महाराज का एक पैर नीचे से कट चुका था। और काफी ब्लड बाहर निकल चुका था। वँहा उपस्थित एक व्यक्ति ने बताया कि यह देर रात की घटना है। उसके बाद रवि धामा ने सम्पूर्ण उपचार के लिए हरियाणा के जिला झज्जर स्थित गोकुल धाम गौशाला अस्पताल में फोन किया और एम्बुलेंस की सहायता माँगी। अस्पताल से तीन चार घन्टे बाद एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुँची। उसके पश्चात नन्दी महाराज को अस्पताल भिजवाया। मौके पर दर्जनों गौसेवकों सहित भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें