गोपाष्टमी पर्व मनाया गया गायों की सेवा घर-घर होती है ( Gopasthami festival was celebrated, cows are served in every house)
11/09/2024
0
लोनी। बाल गोपाल ने गायो को चरण शुरू किया था कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि थी ब्रज में आज के दिन गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है गायो की सेवा जिस घर में होती है वहां भगवान विश्राम करते हैं माता के अंगो में 36 कोटि देवी देवता वास करते हैं माता के शरीर पर रोजाना हाथ फेरने से शरीर के अनेको रोग दूर हो जाते हैं माता का दूध दिमाग को तेज शरीर को निरोग बनाना चाहिए, हिंदू धर्म में गायो को कामधेनु भी कहा जाता है हिंदू धर्म में गयो के पूजन का विशेष महत्व है गावो में परम्परा ह पहली रोटी गयो को दी जाति है।
अमृत मंथन में जितने भी रतन प्राप्त हुए उनमें कामधेनु गाय भी थी शास्त्र का ऐसा मनना ह जिस साथन पर गाय माता खादी हो जाती ह वहा का वी वास्तु दोष भी ख़त्म हो जाता है इस दिन माता की आराधना करने से नवग्रहों के दोष भी दूर हो जाते हैं अब ये पर्व देश भर में मनाया जाता है अमित जिला संयोजक गाजियाबाद समग्र ग्राम विकास गतिविधि ने लोनी खंड मुरादनगर खंड तीनो खंडो में गाय माता की पूजा करके मनाया ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें