एसएसपी गाजियाबाद
गाजियाबाद। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बबाल के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से लोनी क्षेत्र में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कल आयोजित होने वाली शोभा यात्रा के संबंध में शोभा यात्रा के आयोजकों के साथ एक मीटिंग की गई।
मीटिंग में डीएम व एसएसपी महोदय द्वारा आयोजकों से पूर्ण शांति-व्यवस्था के साथ शोभायात्रा निकालने, यात्रा में किसी भी प्रकार के अराजकतत्वों/ संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने, शोभायात्रा में लगाये गए पुलिसबल से तालमेल व सहयोग करने, क्षेत्र में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाएं रखने आदि विषय मे चर्चा की गई।
एसएसपी महोदय द्वारा एसपी ग्रामीण व सीओ लोनी को शोभायात्रा के दौरान समुचित पुलिस बल लगाने एवं क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने व शांति-व्यवस्था के संबंध में उचित प्रबंध करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
Tags
GHAZIABAD
