लोनी।- दिनांक 19 अगस्त 2020 को फॉर्च्यूनर गाड़ी ठीक कराने के बहाने धोखे से ले जाकर वापस ना करने पर वादी राहुल पुत्र चरण सिंह निवासी गढी कटैया खन्नानगर लोनी की लिखित तहरीर दी थी। तहरीर पर अभियुक्त मानिक महाराज के विरुद्ध वादी की फार्चुनर गाडी ठीक करने के बहाने ले जाना फिर वापस ना करने के सम्बन्ध में थाना लोनी पर मु0अं0 677/2020 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया था
प्राप्त जानकारी के अनुसार तभी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत थी । दि0 15.04.22 को चौकी खन्नानगर क्षेत्र चैकिग के दौरान वांछित अभि0 मानिक महाजन पुत्र राजेश महाजन म0न0 32 रॉयल स्टेट कॉलोनी सैली रोड पठानकोट पंजाब को मय एक फॉर्च्यूनर कार नं0 PB 38 F 7205, फर्जी आरसी रजि0 नं0 HP 38 F 7205 ,दो मोबाईल फोन चिटबंदी शुदा सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त मानिक महाजन पुत्र राजेश महाजन म0न0 32 रॉयल स्टेट कॉलोनी सैली रोड पठानकोट पंजाब का निवासी है
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है। मु0अं0सं0 677/2020 धारा 406/420/467/468/471/411 भादवि थाना लोनी गा0बाद
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से निम्न वस्तुएं बरामद हुई।
1- फर्जी आरसी रजि0 नं0 HP 38 F 7205
2- दो मोबाईल फोन चिटबंदी शुदा
3- 1.सैमसंग कम्पनी आर-9 रंग काला 2. लावा कम्पनी कीपैड मोबाइल रंग काला
4- एक अदद फॉर्च्यूनर कार नं0 PB 38 F 7205
शातिर अभियुक्त को थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी मंय टीम, उपनिरीक्षक प्रजन्त त्यागी प्रभारी एंटी स्नैचिंग सेल मय टीम, उप निरीक्षक संजीव कुमार एंटी ऑटो थेफ्ट प्रभारी मय टीम के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।