मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के ईनामिया 02 शातिर हत्यारोपी गिरफ्तार
12/29/2025
0
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद | दिनांक: 30.12.2025
गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख़्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी और साहसिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना अंकुर विहार पुलिस एवं स्वाट टीम ग्रामीण जोन की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान हत्या की सनसनीखेज घटना में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में दबोच लिया गया।
📍 मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
दिनांक 29/30 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि, थाना अंकुर विहार पुलिस टीम दादी भोई मैरिज होम के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि डाबर तालाब क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामलीला मैदान की ओर आ रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने रामलीला मैदान के सामने पक्की सड़क पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में नगर पालिका रोड की ओर से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए।
जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों बदमाशों ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। बदमाश भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल मोड़ते समय फिसलकर गिर पड़े, इसके बावजूद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग जारी रखी।
🔫 पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में ही दोनों अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात उन्हें तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
🕵️♂️ गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम बताए —
मन्नू उर्फ सुहैल पुत्र इरशाद उर्फ भालू
निवासी — बंगाली पीर, डाबर तालाब, थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद
(पुलिस मुठभेड़ में घायल)
शान पुत्र नईम
निवासी — प्रेमनगर, लोनी, थाना लोनी, गाजियाबाद
(पुलिस मुठभेड़ में घायल)
दोनों अभियुक्त 25-25 हजार रुपये के ईनामिया अपराधी हैं।
⚖️ हत्या के मामले में वांछित थे आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने दिनांक 11.12.2025 को एसएलएफ वेद विहार, डीएलएफ निवासी शिवम उर्फ लालू पुत्र स्वर्गीय सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थाना अंकुर विहार पर मु0अ0सं0 446/25 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है।
📦 बरामदगी का विवरण
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हत्या में प्रयुक्त साधन बरामद किए हैं —
🔸 01 अदद नाजायज पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूस (आलाकत्ल)
🔸 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस
🔸 01 बुलेट मोटरसाइकिल (हत्या की घटना में प्रयुक्त)
📊 आपराधिक इतिहास
मन्नू उर्फ सुहैल एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध
➤ लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा आदि के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
शान के विरुद्ध
➤ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी सहित 07 संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
👮♂️ गिरफ्तारी करने वाली टीम
स्वाट टीम ग्रामीण जोन
थाना अंकुर विहार पुलिस टीम
गाजियाबाद पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संदेश देती है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी और साहस के साथ कार्य कर रही है, जिससे आम जनता में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में भय बना रहे।
अन्य ऐप में शेयर करें


