वार्ड 9 और 23 के बीच जलभराव से बढ़ी परेशानी, नई नाली निर्माण की उठी मांग (Waterlogging between Ward 9 and 23 increased the problem, demand for construction of new drain arose)
9/13/2025
0
लोनी, दिनांक 13 सितम्बर 2025:
सगमं विहार वार्ड नंबर 9 और 23 के बीच स्थित 20 फुटा मार्ग पर जलभराव की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। नव बाल मंदिर विद्या मंदिर स्कूल से लेकर 12 नंबर गली तक मार्ग तो बन चुका है, लेकिन आगे नालियों की उचित व्यवस्था न होने से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। इसके कारण रास्ते पर लगातार पानी जमा होने से मच्छर, मक्खी और अन्य कीड़ों की भरमार हो गई है।
नालियों के जलभराव के चलते बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोनी नगर पालिका अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों से जल निकासी के लिए नई नालियों का निर्माण कर समस्या का समाधान करने की मांग है।
हमारा अनुरोध है कि जल्द से जल्द नाली का निर्माण कार्य शुरू कर जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे और बीमारियों का खतरा टल सके।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें