आगरा।ताज नगरी आगरा के नगर निगम में ग्राम्य विकास विभाग के सम्मेलन में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे । डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव की तैयारी के लिए सभी जुट जाएं।लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा।
डिप्टी सीएम भूमि पर कब्जों को लेकर सख्त हैं। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों, चारागाह, चकरोड सहित अन्य जिन पर भी कब्जे हैं उन्हें हटाया जाएगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को झूठा इतिहास पढ़ा रही है। राहुल गांधी की सदस्यता पर बोले कि जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा। डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जिस तरीके से राजनीतिक खेल खेल रही है यूपी की जनता सबक सिखाएगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी 400 से अधिक सीटें जीतेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ब्लॉकों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। इस कार्य में सभी ब्लाॅक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी एवं योगदान दे सकते हैं।क्षेत्रीय स्तर पर हर माह बैठकें की जाएंगी और जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में सफलता को बढ़ावा दे रही है।