अमित कुमार जिला संयोजक समग्र ग्राम विकास गतिविधि ने वृक्ष रोपण किया (Amit Kumar, District Coordinator, Comprehensive Village Development Activity planted a ट्री)
7/18/2025
0
लोनी। दो पेड़ माँ बाप के नाम अगर माँ संस्कार शिक्षा सिखाती है बाप हमारे दैनिक दिनचर्या की मूल भुट सुविधाओ की पूर्ति कर्ता है ।
मेरी सभी देशवासियों से अपिल है एक पेड़ माँ के नाम , दो पेड माँ बाप के नाम जैसे जल के बिना पर्यावरण अधूरा है वेसे ही माँ के बिना बाप अधूरा है जीवन। आज हर घर में एसी लगा है पर्यावरण से हमारा लगाव ख़त्म होता जा रहा है ।
जीवन बचाना है पेड लगाना है जीतना हमने प्रकृति को नुकसान किया है आज प्रकृति भी उतना परेशान कर रही है । हम जो बोते है।
वाही मिलता है सबसे बड़ी हमारी जिम्मेदारी बंती है ।पेड उतने ही लागाये जिंकी हम् देखभाल कर सके व्यर्थ का ड्रामा ना करे ।
सासे अगर लेनी हे पेड लगाने होंगे। पेड है तो पर्यावरण है सुध हवा है जल है जीवन है हर साल कई करोड़ पेड सरकार व सामाजिक संगठन मिलकर लागाते है लैकिन हम् सभी ईमानदारी से अपने आप से पूंछे जो पैड लगाये हमने उनकी देखभल की है। 24 तारीख से सभी खंडो मे वृक्षा रोपन शुरु करेंगे । पेड लगाओ जीवन बचाओ सही है।
पेड लगाओ पेड बचाओ ये नारा भी हमारा हो जय हिन्द, जय भारत माता, जय पर्यावरण जय प्रकृति।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें