हर हर महादेव' जय तुलसी माता की ( Har Har Mahadev -Hail Mother Tulsi )
7/18/2025
0
लोनी। नि:स्वार्थ समाज सेवक आर पी पाण्डेय के सौजन्य से
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में तुलसी माता जी का स्वरूप तुलसी जी का पौधा सप्रेम भेंट कर रहे हैं। पिछले वर्ष 1349 पौधे गमले सहित सप्रेम भेंटे किए थे।
इस वर्ष के श्रावण मास में खबर लिखने तक अभी तक 80 पौधे पाण्डेय के घर से भक्त ले जा चुके हैं। और 42 पौधे भक्तों के घर जाकर सप्रेम भेंट दिया गया हैं।
आपको बता दें कि यह मुहीम पाण्डेय ने लॉकडाउन से शुरू किया था लॉकडाउन में लोगों को ऑक्सीजन की अत्यधिक आवश्यकता थी तभी यह मुहिम पाण्डेय के द्वारा शुरू की गई थी और अभी तक उसको बराबर सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें