हिंदू रक्षा दल की टीम ने बीमार गौ माता को भिजवाया गौशाला (The Hindu Raksha Dal team sent the sick cow to the Gaushala)
7/18/2025
0
लोनी (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)गौरव बैसला जिला गौरक्षक प्रमुख लोनी इकराम नगर से की एक गौ माता और उसका छोटा सा बच्चा जिसको कोई रोड पर छोड़ गया है जाकर देखा और मोहल्ले पड़ोस वालों ने बताया की गौ माता 4 - 5 दिन से ही बहुत ज्यादा बीमार है यानी जो भी कोई इसको छोड़ कर गया वह बीमारी की हालत में ही छोड़ कर गया था लोनी ब्लॉक से डॉक्टर सुखपाल द्वारा एक डॉक्टर साहब को भेजा गया
जिन्होंने आकर गौ माता का उपचार कर बताया कि गौ माता को बहुत ज्यादा बुखार है दो से तीन घटे इंतजार करने के बाद गाय माता में कोई सुधार नहीं दिखा तो फिर गाय माता को गौशाला भिजवा दिया गया मौके पर रहे गौरव बैसला, बब्लू गुर्जर, शिव बैसला, सुदेश शर्मा, वह सूचना देने वाले भाई भारत हंसा म्यूजिक वाले और वहां के गौ भगत सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूं और सभी को दिल से धन्यवाद करता हूं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें