गाजियाबाद में बीट पुलिस ऑफिसर प्रणाली को लेकर समीक्षा बैठकें सम्पन्न (Review meetings regarding the Beat Police Officer system concluded in Ghaziabad)
7/27/2025
0
अपराध नियंत्रण, जनसंपर्क और पुलिसिंग को प्रभावशाली बनाने के लिए कमिश्नरेट गाजियाबाद की बड़ी पहल
गाजियाबाद, 27 जुलाई 2025।
जनपद गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा स्थानीय स्तर पर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बीट पुलिस ऑफिसर (BPO) प्रणाली लागू की गई है। इस व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज जिले के सभी थानों पर एक साथ समन्वित समीक्षा गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
गोष्ठियों की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्तों द्वारा की गई, जिनमें बीट पुलिस ऑफिसर (BPO), बीट उपनिरीक्षक (BSI) एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान BPO प्रणाली के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई एवं इसके संचालन में आ रही व्यावहारिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने बीट पुलिसिंग को जनहित में बेहद उपयोगी बताते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक बीट अधिकारी अपने क्षेत्र के नागरिकों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें, स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें। समीक्षा के दौरान जिन कमियों की पहचान हुई, उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त गाजियाबाद महोदय के निर्देशन में संचालित यह प्रणाली नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए एक भरोसेमंद और उत्तरदायी पुलिसिंग मॉडल की ओर महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें