सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले दो शातिर ठग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 1 घायल | बड़ी मात्रा में चांदी व नकदी बरामद (Two smart thugs who cheated a bullion trader were arrested in a police encounter, 1 injured | Large amount of silver and cash recovered)
8/01/2025
0
गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण जोन एवं थाना वेवसिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सर्राफा व्यापारी से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 जुलाई 2025 को थाना वेवसिटी क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी गाजियाबाद से आगरा जाते समय लालकुआं के पास ठगी का शिकार हो गया था। बाइक सवार दो बदमाश व्यापारी के बैग से करीब 1 किलो 900 ग्राम चांदी और ₹1.55 लाख नकद लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना वेवसिटी पर मु.अ.सं. 215/2025 अंतर्गत बीएनएस की धारा 318(4)/303(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
दिनांक 01 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान ग्राम गिरधरपुर के पास सिटी अपार्टमेंट पुलिया के निकट दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और滑कर गिर पड़े। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक बदमाश घायल हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1. अफसर पुत्र फारूख, निवासी मोहल्ला शहीद गढ़ी, थाना औरंगाबाद, बुलंदशहर (उम्र: लगभग 48 वर्ष)
2. प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह, निवासी मकान नं. 169, गली नं. 02, कैलाश नगर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद (उम्र: लगभग 32 वर्ष) के रूप में की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से
01 अवैध तमंचा (.315 बोर)
01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस
ठगी की वारदात से जुड़ी 1 किलो 900 ग्राम चांदी
₹1,05,000 नगद एवं
घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 25 जुलाई को लालकुआं क्षेत्र में व्यापारी से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था और घटना के बाद मैन रोड से बचते हुए गांव के रास्ते से वापस गाजियाबाद लौट रहे थे।
अभियुक्तों पर
मु.अ.सं. 215/2025, धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस, थाना वेवसिटी
मु.अ.सं. 227/2025, धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना वेवसिटी दर्ज है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें