थाना इन्दिरापुरम पहुंचे पुलिस आयुक्त, व्यवस्थाओं का लिया जायजा जनता केंद्रित पुलिसिंग पर दिया विशेष बल (Police commissioner reached Indirapuram police station, took stock of the arrangements, gave special emphasis on public-centric policing)
8/04/2025
0
🔷 गाजियाबाद
04 अगस्त 2025 | संवाददाता
गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने सोमवार को थाना इन्दिरापुरम का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध व कानून-व्यवस्था) श्री आलोक प्रियदर्शी, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन श्री निमिष पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र गौतम भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, अभिलेख कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनता केंद्रित पुलिसिंग के तहत थाने पर आने वाले प्रत्येक आगंतुक के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार होना चाहिए।
आयुक्त द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
🔹 थाना परिसर में स्वच्छता बनी रहनी चाहिए।
🔹 अधिकारियों व कर्मियों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था हो।
🔹 आगंतुकों के लिए वेटिंग एरिया अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो।
🔹 सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील हों और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।
🔹 पानी व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
🔹 मालखाना, डाक ऑफिस व सीसीटीएनएस कक्ष में केस संबंधित दस्तावेजों और उपकरणों का सुव्यवस्थित रखरखाव हो।
🔹 सभी केसों की फाइलिंग व दस्तावेज अपडेट रखें जाएं।
निरीक्षण के अंत में आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी, तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्य करने की हिदायत दी और कहा कि नागरिकों का विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें