थाना लोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी: 2.638 किलोग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार(Big success for Loni police station: Two smugglers arrested with 2.638 kg of illegal smack)
8/05/2025
0
लोनी। थाना लोनी पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 किलो 638 ग्राम अवैध स्मैक तथा एक टीवीएस मोटरसाइकिल (नं. DL8CK8903) बरामद की है, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था।
गिरफ्तारी लोनी इंटर कॉलेज के पास, लोनी तिराहा चौकी क्षेत्र से की गई, जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास पुत्र बाबूलाल (उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम डुगरावली, थाना ट्रोनिका सिटी) एवं मोहन पुत्र चोखेलाल (उम्र 40 वर्ष, निवासी पंचलोक कॉलोनी, अगरौला, थाना ट्रोनिका सिटी) के रूप में हुई है।
अभियुक्तों की कुबूलनामा
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे स्मैक की खेप एक अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त करते थे जो उन्हें कभी दिल्ली-UP बॉर्डर तो कभी बागपत के रास्तों पर बैग सौंपता था। बैग की पहचान रंग के आधार पर कराई जाती थी। दोनों अभियुक्त माल एक निश्चित स्थान पर पहुंचाते थे और बदले में ₹4,000–₹5,000 की रकम प्राप्त करते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि वे इस कार्य को पहले भी 3-4 बार कर चुके हैं।
अभियोग दर्ज एवं आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना लोनी पर मु0अ0सं0 375/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश हेतु विवेचना प्रचलित है।
पुलिस टीम की सराहना
इस उल्लेखनीय कार्रवाई को थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया। बरामदगी और गिरफ्तारी से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें