खंडित मूर्ति सेवा समिति के तत्वाधान में खंडित मूर्ति एकत्रिकरण कार्यक्रम (Broken idol collection program under the aegis of Broken Idol Seva Samiti)
12/08/2024
0
दिल्ली । खंडित मूर्ति एकत्रिकरण कार्यक्रम ( संस्थापक
आचार्य विनय जोशी
(श्री कृष्ण कथा सेवा ट्रस्ट (रजि.))
दिनांक - रविवार 8 दिसम्बर 2024 | प्रातः 9 बजे
स्थान - शिवालय मन्दिर अनाज मण्डी चौक शाहदरा से प्रारम्भ
होकर
राम मंदिर फर्श बाजार, काली मंदिर बाबूराम स्कूल चौक, गीता भवन मंदिर, दुर्गा मंदिर मेन रोड शाहदरा शिव मंदिर भोला नाथ नगर, शीतला माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर बिहारी कॉलोनी, दुर्गा मंदिर बिहारी कॉलोनी, पिपलेश्वर महादेव मंदिर बिहारी कॉलोनी पर समाप्त हुआ ।
आज के कार्यकर्म में श्री खाटू श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के संस्थापक मोंटू अग्रवाल , महिला अध्यक्ष सीमा त्रेहान , चेयरमैन राज कुमार गुप्ता
विनोद गुप्ता , दिनेश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, मुनिराम, मनोज कंसल , मुकेश अग्रवाल , अर्चना कंसल , नेहा अग्रवाल, आकांशा गर्ग जी उपस्थति रही।
अन्य ऐप में शेयर करें