लोनी ब्लॉक एथलीट प्रतियोगिता 2024 सीपीसी क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे आर एस एस प्रांत कार्यवाह मेरठ ,सांसद,विधायक , एमएलसी (RSS State Karyavah Meerut, MP, MLA, MLC reached Loni Block Athlete Competition 2024 CPC Cricket Stadium)
12/08/2024
0
लोनी। सीपीसी क्रिकेट स्टेडियम पाभी में 10 दिवसीय उदघाटन समारोह गाजियाबाद में गरिमामई उपस्थिति आर एस एस प्रांत कार्यवाह मेरठ शिवकुमार त्यागी ,सांसद अतुल गर्ग,शिक्षक एमएलसी श्रीचंद् शर्मा ,लोनी के यशस्वी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,जिला अध्यक्ष भाजपा सतपाल प्रधान समेत सैकड़ों स्कूल प्रबंधक ओर शिक्षक लोग उपस्थित रहे इस दौरान बच्चो द्वारा दौड़, रिले दौड़ का सभी आए हुए।
अतिथियों ने ग्राउंड पर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसियन के अध्यक्ष ओमपाल राठी ने किया ओर मंच संचालन वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसियन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी , सभासद अनिल चौधरी,खेल समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर , जगत भाटी ,देशपाल चौधरी जयभगवान सैनी,केदार शर्मा , खालिद बैग,बृजपाल चौधरी, कुलभूषण भारद्वाज,संदीप सिवाच, सोनू विश्वजीत धामा, परविंदर चौधरी, नवनीत शर्मा , सरदार नागर, कन्हैया, विकास धामा, दिलशाद राहुल श्याम सुंदर, सलीम, मेजर बाबू ,आशु मलिक , मुकेश त्यागी , पूर्व सभासद अमरेश चौधरी , मंटू ठाकुर,सुंदर बंसल ,राजू चौधरी समेत हजारों स्कूली बच्चे ,खेल प्रशिक्षक ओर शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें