बांग्लादेश में हो रहे हैं हिंदुओं पर हो रहे भीषण अत्याचारों को जल्द से जल्द प्रतिबंध लगे अमित जिला संयोजक सामग्र ग्राम गाजियाबाद (The horrific atrocities being committed against Hindus in Bangladesh should be banned as soon as possible, Amit, District Coordinator, Samagra Village, Ghaziabad.)
12/08/2024
0
लोनी। विकास ने कहा बांग्लादेश में बंद हो हिन्दूओ पर अत्याचार । अगर वह ऐसा नहीं करते तो हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश से सभी संधी तोड़ दी जाए। पाकिस्तान की तरह घर में घुस कर उन्हें मुह तोड़ जवाब दिया जाए। आज वहा हमारी बहन बेटियों को जबरन उठाया जा रहा है आज पूरा विपक्ष मुंह बंद किए हुए है आज सभी पार्टिया बात करने से भी कतरा रही है।
जो लोग जय फिलिस्टिन बोलते थे आज वह लोग संविधान की बात करते हैं। आज उनके पास बोलने के लिए सबध नहीं है। अगर हिंदू ये सब देख कर भी एक नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे देश में भी ऐसा होगा बटोगे तो काटोगे एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे।
सनातन संस्कृति ही एक ऐसी संस्कृति है जो सभी धर्मो को साथ लेकर चलते हैं, भारत ही एक ऐसा देश है जहां मुसलमानों के सारे फिरके पाए जाते हैं लेकिन कभी झगड़ा नहीं हुआ। लेकिन आप वहां के देशो मैं जहाँ हिन्दू नहीं है । वाह सभी देश आपस में लड़ रहे हैं। विभाग संयोजक गाजियाबाद समग्र ग्राम विकास अनिल, मुकुल, सुंदर प्रधान हरपाल, तरूण , सोमदत्त , योगेश, अनिल, सुनील, बिजेन्द्र, नारायण, जयबीर , श्यामवीर आदि मौजुद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें