थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया 16 लाख की चोरी का खुलासा ( Loni Border Police Station revealed the theft of Rs 16 lakh)
12/06/2024
0
लोनी। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त विशाल,नीरज ,विनय एवं जगदीश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10 लाख 01 हजार 400 रूपये बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04.12.2024 को थाना लोनी बॉर्डर पर अनिल कुमार गुप्ता द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से घर का ताला तोडकर घर में रखे 16 लाख रुपये चोरी कर ले जाना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण व गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया ।
तत्पश्चात दिनांक 05.12.2024 को थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट के आधार पर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों 1. विशाल पुत्र नन्दकिशोर निवासी कुम्हार कालोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 20 वर्ष 2. नीरज पुत्र रमेश हाल निवासी मस्जिद वाली गली नम्बर 2 राहुल गार्डन सैनी मैरीज होम के पास के मकान में किरायेदार थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद, मूल निवासी ग्राम फतेहपुर पोस्ट पक्का तालाब जनपद फतेहपुर, उम्र करीब 21 वर्ष 3. विनय पुत्र अनिल हाल निवासी मोहित डेरी के पास गैस गोदाम के पीछे खुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम परतापुर मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष 4. जगदीश पुत्र दुर्जन सिंह हाल निवासी किराये का मकान गैस गोदाम के पीछे खुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद, मूल निवासी किराये का मकान गली नम्बर 13 मण्डोली थाना मण्डोली दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष को बन्थला नहर रोड अण्डर पास से थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी के 10 लाख 01 हजार 400 रूपये बरामद हुए । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगों ने खुशी वाटिका से वादी के घर से 16 लाख रुपये की चोरी की थी । ये रुपये जो हमसे बरामद हुए हैं ये उन्हीं रुपयो में से बचे हुए रुपये हैं बाकी रुपये हम सब ने खर्च कर दिये थे । हम बाकी बचे रुपयों को आपस में बांटने के लिए आये थे कि पुलिस ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1. विशाल पुत्र नन्दकिशोर निवासी कुम्हार कालोनी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद , उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. नीरज पुत्र रमेश हाल निवासी मस्जिद वाली गली नम्बर 2 राहुल गार्डन सैनी मैरीज होम के पास के मकान में किरायेदार थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद, मूल निवासी ग्राम फतेहपुर पोस्ट पक्का तालाब फतेहपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
3. विनय पुत्र अनिल हाल निवासी मोहित डेरी के पास गैस गोदाम के पीछे खुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम परतापुर मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष । एवं
4. जगदीश पुत्र दुर्जन सिंह हाल निवासी किराये का मकान गैस गोदाम के पीछे खुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद, मूल निवासी किराये का मकान गली नम्बर 13 मण्डोली थाना मण्डोली दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष । के रूप में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें