लोनी तहसील में लगातार तीसरे दिन कलम बन्द हड़ताल जारी. (Pen down strike continues for the third consecutive day in Loni tehsil)
12/05/2024
0
गाजियाबाद जिला न्यायालय मे जिला जज द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को अधिवक्ताओं के साथ अभद्र भाषाओं का इस्तमाल ओर पुलिस बुलाकर अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में गाजियाबाद जिला बार एसोसिएशन के निर्देश पर लोनी तहसील बार एसोसिएशन ने दिनांक 2/12/2024 से लगातार कलम बन्द हड़ताल की हुई है।
जिसमें लोनी तहसील में न्यायिक कार्य ओर सब रजिस्ट्रार कार्यालय लोनी में काम काज ठप है लोनी तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने भी अपने चैंबर बन्द करके हड़ताल को अपना पूर्ण समर्थन दिया है वादकारी हड़ताल होने से निराश होकर लौट रहे हैं सरकार को हड़ताल से करोड़ों रुपयों के राजस्व की प्रतिदिन हानि हो रही है।
हड़ताल के बाद सभी अधिवक्ता धरने पर बैठे हुए है जिसका नेतृत्व लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जे पी शर्मा एडवोकेट और संचालन सचिव विजय आनन्द ने किया। धरने पर ही शुक्रवार को भी कलम बन्द हड़ताल की घोषणा की गई। इस मौके पर रवींद्र कुमार एडवोकेट दिनेश कुमार एडवोकेट मनोज शर्मा एडवोकेट इश्तियाक खान एडवोकेट विकाश चौधरी एडवोकेट विनोद कुमार एडवोकेट ईश्वर चौधरी एडवोकेट मांगे राम बोकाडिया एडवोकेट संदीप धामा एडवोकेट रविन्द्र बंसल एडवोकेट हाजी सरफराज अहमद जुबैर आलम एडवोकेट आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें