संविधान दिवस पर यूनिटी आफ लॉयर्स फॉर जस्टिस संस्था ने किया अधिवक्ताओं को सम्मानित (Unity of Lawyers for Justice organization honored the advocates on Constitution Day)
11/30/2024
0
नई दिल्ली। संविधान दिवस के रहे।क्ष में अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह यूनिटी आफ लॉयर्स फॉर जस्टिस अम्बेडकर नगर, के द्वारा सुतुर भवन साकेत में बनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बी सी डी मेंबर राजपाल कसाना जी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सांखला साकेत बार प्रेसिडेंट विनोद शर्मा साकेत सेक्रेटरी विपिन चौधरी वाइस प्रेसिडेंट विक्रम चौधरी तरुण प्रकाश जी सहसंयोजक दिल्ली अधिवक्ता परिषद भाई हिमांशु बिधूड़ी रविंद्र भाटी ने मंच की शोभा बढ़ाई। मैं मदन लाल जी, राजेश परेवा जी, नरेंद्र मलावलिया , एम एस आर्या , नीरज आनंद , करनैल सिंह , धीर सिंह , अनिल बैसोया , एम एल चौधरी ,रमेश कोली , अशोक महामना, अशगर खान जी,स्मिता , सुबिया जी, अंजू तंवर , सुनील मोहन जी, इरफान हुसैन जी,हितेश बैसला जी,अरुण लवली , राहुल मालिक जी, नरेंद्र शर्मा ,संजय दत्त,सुनीता भास्कर, इद्रीश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडवोकेट राजकुमार गोठवाल ने आए हुए सभी देव तुल्य अधिवक्तागणों का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम सफल हुआ है, और आशा करता हूं आगे भी इसी तरह हम सभी मिलकर राष्ट्रहित के लिए कार्य करते रहेंगे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें