रवि धामा ने रात दस बजे लोनी में कराया गौमाता का अंतिम संस्कार ( Ravi Dhama performed the last rites of the cow at 10 pm in Loni)
11/26/2024
0
लोनी। ग्राम अग्रोल्ला में रात दस बजे रवि धामा को 112 prv द्वारा सूचना मिली कि एक गौमाता मृत पड़ी हुई है। रवि धामा तुरन्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के के मिश्रा व एस एस आई दिनेश कुमार को सूचना दी।
उन्होंने जेसीबी मशीन के लिए दीपक फौजी को कहा। दीपक फौजी ने जेसीबी ऑपरेटर साबिर को मौके पर भेजा। रवि धामा भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने पुस्ता चौकी प्रभारी को अवगत कराकर मौके पर पहुँचने के लिए कहा। वे भी अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे। उसके उपराँत हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार गौमाता का अंतिम संस्कार किया गया। साथ मे पारू गुर्जर सहित गाँव के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें