थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम द्वारा चोरी/छिनैती करने वाले चार गिरफ्तार (Four thieves/snatchers arrested by Madhuban Bapudham police team)
12/04/2024
0
गाजियाबाद। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम द्वारा चोरी/छिनैती करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की एक बैटरी (जनरेटर की), 5 चोकोर पाइप स्टील के , 02 लोहे के एंगल , 04 लोहे के गाटर नुमा पाइप , 02 मोबाइल फोन , 4500 रूपये व 03 चाकू, चोरी/गृह भेदन के उपकरण 01 लोहे का प्लास , 01 पेचकस 01 लोहे का पाना बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21.11.2024 को वादी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण एचआरआईटी विश्वविघालय मेरठ रोड दुहाई थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद की एक लिखित तहरीर कि दिनांक 20/11/2024 की रात्रि में एच0आर0आई0टी0 विश्वविघालय परिसर से दो जनरेटरों (400 केवीए से दो बैटरी व 200 केवीए से दो बैटरी) में से कुल चार बैटरी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जिसपर तत्काल थाना मधुबन बापूधाम पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एवं घटना के अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया।
निरंतर प्रयास करते हुए दिनांक 03/04.12.2024 की रात्रि दौराने पुलिस चेकिंग संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति में चौकी क्षेत्र वर्धमानपुरम शाहपुर रोड पर स्थित रोडी/क्रेसर फैक्ट्री के पास से 04 अभियुक्त गण को चोरी किये माल एवं अन्य स्थानो से चोरी/छिनैती के माल के साथ हिरासत में लिया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
दीपक पुत्र सूरज उर्फ स्वराज सिंह निवासी शाहपुर रोड पर मूलकुमार त्यागी के मकान मे किराये पर ग्राम मरोटा उम्र 22 वर्ष
,विकास उर्फ ओमप्रकाश उर्फ झगड़ा पुत्र कृपाल निवासी शाहपुर क्रिकेट ग्राउण्ड मूल पता सिकन्दरपुर खागी थाना रजपुरा जिला संभल उम्र करीब 21 वर्ष
,रविन्द्र पुत्र कल्याण निवासी मैनापुर फैक्ट्री एरिया मूल पता ग्राम जनौरा थाना धनारी जिला बुलन्दशहर उम्र 22 वर्ष
एवं परवेश उर्फ परविन्दर पुत्र अमर सिहं निवासी मंगेश त्यागी के मकान में किराये पर ग्राम मोरटा मूल निवासी गांव गोथना टेसरी थाना गुन्नोर जिला सम्भल उम्र 20 वर्ष के रुप में हुई।
1.अभियुक्त दीपक के विरुद्ध थाना नन्दग्राम में छिनैती का 01 मुकदमा थाना कविनगर पर 01 मुकदमा छिनैती का थाना मधुबन बापूधाम पर चोरी के 02 मुकदमा व 01 मुकदमा चोरी का सामान बरामद एवं चोरी की योजना बनाने के कुल 05 मुकदमे दर्ज है।
2.अभियुक्त विकास उर्फ ओमप्रकाश उर्फ झगडा उपरोक्त के विरुद्ध थाना कविनगर पर छिनैती का 01 मुकदमा थाना मधुबन बापूधाम पर चोरी के 02 मुकदमा व 01 मुकदमा चोरी का सामान बरामद एवं चोरी की योजना बनाने के कुल 04 मुकदमे दर्ज है।
3.अभियुक्त रविन्द्र उपरोक्त के विरुद्ध थाना मधुबन बापूधाम पर चोरी के 02 मुकदमा व 01 मुकदमा चोरी का सामान बरामद एवं चोरी की योजना बनाने के कुल 03 मुकदमे दर्ज है।
4.अभियुक्त परवेश उर्फ परविन्दर उपरोक्त थाना मधुबन बापूधाम पर चोरी के 02 मुकदमा व 01 मुकदमा चोरी का सामान बरामद एवं चोरी की योजना बनाने के कुल 03 मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्त गणो नें कडाई से पूछताछ पर सभी अभियुक्तो ने एक स्वर में बताया कि साहब ये लोहे की एंगल व गाटर हम लोगो ने मेरठ रोड पर मोरटा गांव के पास स्थित फेक्ट्री से 4-5 दिन पहले चोरी किये थे तथा ये बेटरी हम लोगो ने HRIT कालेज से चार बेटरी चोरी की थी जिसमें से 03 बेटरी हम लोगो द्वारा राह चलते कबाड़ियो को बेच दी थी जिससे मिले धन को हम लोगो के द्वारा शराब आदि खर्चो में खर्च दिये थे तथा हमसे बरामद ये बेटरी उन्ही में से शेष बेटरी हैं । तथा बरामद मोबाइल फोन तथा पूर्व में की गयी घटनाओ के बारे में पूछने पर पुन: इधर उधर की बाते बनाने लगे किन्तु सख्ती से पूछे पर पकड़े गये लड़के दीपक उपरोक्त ने बताया कि साहब में नशे का आदि हूं तथा अपने साथी जिसका नाम राजा उर्फ सुकेश पुत्र भीमसेन उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम शाहपुर थाना मुरादनगर के साथ नशा आदि करता हूँ तथा उसी की संगत में मुझे चोरी व मो0सा0 पर लूट/छिनैती करने की आदत हो गयी हैं तथा मुझसे बरामद ये 1500 रूपये मेने करीब 20-25 दिन पूर्व शाम के समय राजनगर एक्सटेंशन की फार्चून सोसाइटी के पास से पान के खोके से सिगरेट पीते हुये व्यक्ति से सोने की चेन छीनी थी तथा उस चेने को मैने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक राह चलते व्यक्ति को बेच दी थी जिसके बदले मैं मुझे 10 हजार रूपये मिले थे जिसमें से बाकि पैसा खर्च हो गया हैं उसमें से 1500 रूपये शेष बचे हैं, साहब इस घटना को मेरे अकेले के द्वारा अंजाम दी गयी थी लेकिन मुझसे बरामद ये मोबाइल फोन मैने व मेरे साथी राजा उर्फ सुकेश पुत्र भीमसेन उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम शाहपुर थाना मुरादनगर के साथ मिलकर लूटा था साहब उस दिन में ज्यादा नशे में था तो सही जगह नहीं बता सकता तथा इसके अतिरिक्त मेरे द्वार पकड़े गये मेरे साथी विकास उर्फ ओमप्रकाश उर्फ झगड़ा के साथ मिलकर कविनगर में आपका भवन के पास से एक मंगलसुत्र एक महिला से रात के समय करीब 15-20 दिन पूर्व छीना था जो कि इसी के पास हैं तथा सभी घटनाओ में हमारे द्वारा राजा की मो0सा0 प्रयोग की गयी हैं तथा थोड़ी ओर सख्ती करने पर पकड़े गये दूसरे ल़डके विकास उर्फ ओमप्रकाश उर्फ झगड़ा उर्फ झगड़ा ने बताया कि साहब मुझसे बरामद 3000 रूपये मेने करीब 15-20 दिन पूर्व रात्रि में 10 बजे के आसपास आपका भवन कविनगर के पास सड़क पर जा रही एक महिला से मैने व पकड़े गये साथी दीपक ने मिलकर मंगलसुत्र छीना था तथा उस मंगल सुत्र को हम दोनो ने गाजियाबाद बस अड्डे के पास एक राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था जिसके बदले मैं हम लोगो को 12 हजार रूपये मिले थे जिसमें से बाकि पैसा खर्च हो गया हैं उसमें से 3000 रूपये शेष बचे हैं तथा ये मोबाइल फोन मैने अपने साथी राजा उर्फ सुकेश पुत्र भीमसेन उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम शाहपुर थाना मुरादनगर के साथ मिलकर 5 नं भट्टा रोड से लूटा था तथा दोनो घटनाओ में हमारे द्वारा राजा की मो0सा0 प्रयोग की गयी हैं ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें