अनूप शर्मा (लोनी)।लोनी के रामेश्वर पार्क मंदिर के पास से गोलू नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि यँहा एक छोटा गौवंश पड़ा है जिसको बार बार आवारा कुत्ते नोच रहे थे। तभी रवि धामा अपने साथी अनिल उपाध्याय के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और तत्काल चौकी प्रभारी खन्ना नगर राममेहर मलिक को सूचित किया। उन्होंने तुरन्त मौके पर पुलिस बल भेजा। उसके बाद मौके पर लोनी पशु चिकित्सा केंद्र से डॉ आकाश पहुँचे गौवंश का प्राथमिक उपचार किया । उसके बाद रवि धामा व अनिल उपाध्याय एक ई रिक्शा प्राइवेट कर घायल गौवंश को नगरपालिका गौशाला लेकर गए। और वँहा कर्मचारियों को सूचित किया कि इस गौवंश का अच्छी प्रकार से ध्यान रखा जाए। साथ रहे खन्ना नगर पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल गिरी , नीरज व कॉलोनी के जिम्मेदार युवाओं की टीम भाई गोलू, राहुल आदि।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSLoni
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
कुल 157 पेटी अवैध शराब बरामद — 140 पेटी देशी व 17 पेटी अंग्रेजी शराब गाजियाबाद, 26 अक्टूबर 2025 — थाना लोनी बॉर्डर …
10/26/20250

