अनूप शर्मा (गाज़ियाबाद)। जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद, कौशल विकास उदमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित, के द्वारा जी-20 के अंतर्गत जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 2जून 2023 को, जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के खंड- राजापुर के सेंटर, मसूरी गाजियाबाद पर "कौशल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कौशल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जे एस एस जी के लाभार्थियों की चार टीम बनाई गई तथा उनके ट्रेड/ कोर्स, स्किल तथा G 20 से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में टीम बी_प्रथम, टीम ए_दूसरे तथा टीम डी तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।प्रतियोगता में सिस्टर विनीता व श्रीमती शोभा यादव ने जज की भूमिका निभाई। गया कौशल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विभिन्न कॉलोनियों से 116 प्रतिभागीओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिस्टर विनीता ने बताया कि यह बहुत ही सराहनिय कार्य है भारत सरकार के बहुत आभारी हैं जिन्होनें भारत का नाम विश्व में रोशन किया है।
प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए संस्था के निदेशक डा राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियो भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और सभी का आवाहन किया की जीवन में हमेशा प्रतिभाग करे और जितने की कोशिश करे। निदेशक महोदया ने जी-20 संघ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा कहा की भारत के लिए ये बहुत गर्व की बात है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन, सहायक कार्यक्रम अधिकारी शोभा यादव , केंद्र प्रभारी मोहित अनुदेशीका , रजनी सरिता और प्रशिक्षुता शालिन आदि का विशेष सहयोग रहा।