एक सप्ताह चलेगा अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउस हटाओ आंदोलन के तहत कैंप लगाकर व पार्क, जिम इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर जाकर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान :- पंडित ललित शर्मा(Signature campaign will be conducted for one week under the campaign to remove illegal Oyo Hotel Guest House by setting up camps and visiting public places like parks, gyms etc.:- Pandit Lalit Sharma)
9/29/2024
0
प्रशासन द्वारा करवाही के लिए टीम गठित करने व ओयो माफियाओं से निवेदन करने के बाद भी नहीं पड़ा अवैध कार्य करने वालों पर कोई असर अधिकारीयों का मज़ाक उड़ाते हुए खुलें आम चलाए जा रहे हैं बॉर्डर क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध ओयो होटल गेस्ट हाऊस*
नगर पालिका नहीं हटवा पा रहीं लोनी में खम्बो पर लगें गंदगी व अश्लीलता फैला रहे 399, 499, 599 में अवैध ओयो होटल व गेस्ट हाउस का प्रचार करते हुए अश्लील बोर्ड
लोनी।आज मंगलवार वार से हस्ताक्षर अभियान के पत्रक को लेकर आंदोलन के सहयोगी व लोनी के जागरूक नागरिक लोनी की जनता के बिच जाएंगे हस्ताक्षर करवाने के लिए । पंडित ललित शर्मा ने बताया कि मंगलवार से एक सप्ताह कैंप के माध्यम से पार्कों में जाकर व्यायाम शालाओं में जाकर एवं अन्य सार्वजनिक स्थान पर जाकर आंदोलन सहयोगी चलाएंगे लोनी में अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस हटाओ हस्ताक्षर अभियान। प्रशासन द्वारा ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन भी किए हुए आज लगभग 26 दिन हो गए और प्रशासन द्वारा होटल संचालकों से तीन दिनों में खुद ही अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउस बंद करने का निवेदन किया गया था निवेदन के पात्र को जारी हुए भी आज लगभग 15 दिन हो चुके हैं पर अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस संचालक कानून का मजाक उड़ाते हुए थक नहीं रहे।
अधिकारियों की किसी भी बात को सुना नहीं जा रहा पता नहीं क्यों ओयो होटल संचालक इतने दबंग या उनके पीछे इतना बड़ा नेटवर्क है लगभग 3 महीने से हम लगातार इस आंदोलन को लोनी में चला रहे हैं पर अधिकारी पूर्ण रूप से कार्रवाई नहीं कर रहे जिसके लिए लोनी के 51 जागरूक नागरिक उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 14 अक्टूबर को मिलने लखनऊ जनता दरबार में जाएंगे जब तक अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस पूर्ण रूप से बंद नहीं होंगे जब तक हम रुकने वाले नहीं है यह आंदोलन चलता ही रहेगा हां हम मानता है कि पहले से कम खुल रहे हैं कुछ अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस बंद हुए हैं पर कितने बंद हुए उसकी सूची कोई प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं की है पर बॉर्डर क्षेत्र में तो बढ़ लगी हुई है होटलों कि और जब तक बॉर्डर क्षेत्र में होटल बंद नहीं होगा जब तक लोनी में ओयो होटल बंद होने को मान लेना बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि पूरी लोनी की जनता व बहर से आने जाने वाले लोग भी बॉर्डर क्षेत्र से ही आते जाते हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें