पचास हजार ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में गिरफ्तार ( A criminal with a reward of fifty thousand rupees on his head was arrested in an injured state in a police encounter)
9/30/2024
0
लोनी।क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नकबजनों से हुई मुठभेड़ मे दिनाँक- 10/01/24 को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में सर्राफा की दुकान से शटर तोड़कर चोरी करने वाले 50-50 हजार के 02 वाँछित इनामी अपराधी घायल अवस्था मे एवं 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 02 तमन्चे 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 आला नकब (सब्बल 01 छोटा 01 बडा), 01 टार्च तथा चोरी के चाँदी के सिक्के बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक-30/09/24 को सूचना मिली कि ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी करने वाला मध्य प्रदेश के पारदियों का गिरोह क्षेत्र मे पुनः सक्रिय होकर चोरी की बडी वारदात करने की फिराक मे है इस पर क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बेहटा हाजीपुर अण्डरपास पर पारदियों के गैंग को घेरकर बाद पुलिस मुठभेड 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये तथा 02 अन्य बदमाश मौके से गिरफ्तार किये गये है घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ के दौरान अभिगणो ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर 10/01/24 को लोनी बॉर्डर क्षेत्र मे ज्वैलर्स की दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उनके कुछ साथी पूर्व मे पकडे जा चुके है इसी घटना मे 02 फरार *अभियुक्त भगत पारदी व खलनायक पारदी की गिरफ्तारी पर पूर्व से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा रू0 50,000-50,000/- का नगद पुरूस्कार घोषित था।* आज पुनः यह लोग अपने गिरोह के सदस्यों के साथ घटना कारित करने की फिराक मे थे जो पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के विरुद्ध चोरी, लूट व डकैती आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
1. भगत पारदी पुत्र रूस्तम निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश ( मुठभेड़ में घायल )
2. खलनायक पारदी पुत्र बादल पारदी निवासी ग्राम छोटी कनेरी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश ( मुठभेड़ में घायल )
3. विनोद पारदी पुत्र जानकी उर्फ जान्या पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश एवं
4.राहुल पारदी पुत्र गुमान पारदी निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश के रूप में हुई ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें