लोनी बॉर्डर बना अय्याशी व नशाखोरी का हब (Loni border has become a hub of debauchery and drug addiction)
10/02/2024
0
लोनी। एसीपी अंकुर विहार को दी तहरीर पंडित ललित शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कल रात एक वीडियो के माध्यम से पता चला कि लोनी बॉर्डर थाने से लगभग 50 मीटर दूर स्थित पूर्व में मीनाक्षी हॉल के नाम से प्रसिद्ध बिल्डिंग में कंगारू नामक एक कैफे की आड़ में अय्याशी व नशाखोरी का अड्डा चलाया जा रहा है वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अंदर डिस्को चल रहा है नशे में लड़की लड़के आपत्ति जनक हरकतें कर रहे हैं रोड पर जो उसे बिल्डिंग की ग्रिल है वहां लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा लड़कियां रात्रि 12:00 बजे छोटे-छोटे कपड़े पहनकर सिगरेट पीते हुए दारू के नशे में खड़ी है वही रोड पर दो लड़कियां व 5,6 लड़के आपस में लड़ रहे है और लड़की खुद बोल रही है कि हमने दारू पी रखी है जिसमें एक लड़के के धक्का देने के बाद एक लड़की रोड पर बेहोशी की हालत में गिर जाती है।
लोनी बॉर्डर क्षेत्र लोनी का घुसने का प्रमुख द्वार गेट है एक तरीके से लोनी का आईना है कि लोनी की क्या छवि है और वहां पर इस तरीके की घटना होना अपने आप में बहुत ही संवेदनशील व शर्मिंदगी की बात है इसी मैं कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में एसीपी अंकुर विहार महोदय को तहरीर दी गई है और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि इसमें विधिवत कानूनी कार्रवाई कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन अवैध लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी लोनी में अवैध ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस, कैफे के नाम पर अश्लीलता नशाखोरी परोसीं जा रही है हम लोग 3 महीने से लगातार इसी बात के लिए लड़ रहे हैं कल भी दो लड़कियां एक लड़के के साथ स्कूल ड्रेस में होटल से निकलते हुए की वीडियो वायरल हुई और मुझे पता लगा है कि अभी तक भी वह दोनों लड़की अपने घर भी नहीं पहुंची है तो लोनी को क्या बना रहे हैं ये लोग ये लोनी की जनता जनार्दन को समझाना पड़ेगा साथ आना पड़ेगा इन अवैध माफियाओं के खिलाफ और अधिकारियों को इसमें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि बहुत ही निंदनीय घटना है और लोनी को कहीं ना कहीं यह बदनाम करने का काम हो रहा है लोनी के बच्चों का वर्तमान और भविष्य दोनों खतरे में है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें