बॉलीवुड के दादा मुनि कहलाए जाने वाले महान गायक मोहम्मद रफी साहब दुनिया भर के कलाकारों के प्रेरणा स्रोत ( The great singer Mohammad Rafi sahab, who is known as Dada Muni of Bollywood, is a source of inspiration for artists all over the world)
8/04/2024
0
लोनी। अपनी गायकी का ऐसा अंदाज छोड़ गए हैं जिसके नाम से आज तक दुनिया के कलाकार अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं ऐसे महान गायक रफी साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर the VR म्यूजिक ग्रुप ने एक महान सांस्कृतिक प्रोग्राम बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने और उनको टीवी पर गाने का अवसर प्रदान करने हेतु आयोजित किया the VR Music group के डायरेक्टर विनय गिरी जी द्वारा संगीत सिखाए गए बच्चों को the V R, म्यूजिक ग्रुप एवं लाल बहादुर राष्ट्रीय अध्यक्ष नव समाज सत्याग्रह संस्था (एनजीओ) के तत्वाधान में ट्रॉफी देकर सम्मानित कर कार्यक्रम संपन्न किया गया इस भव्य कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल शर्मा एवं समाजसेवी मधु शर्मा का योगदान रहा कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि लोनी में पहली बार ऐसा भव्य कार्यक्रम देखने व सुनने को मिल रहा है यह कार्यक्रम आगे भी इसी तरह से लोनी में चलता रहे । इसके लिए हर संभव सहायता के लिए भी कहां गया इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि गण स्वामीविश्वात्मानंद , राजेंद्र, धीरज खुराना,सुप्रिया,जयेन्द्र नेगी ,आनंदमणी डोबरियाल ,भोपाल सिह प्रबन्धक आर. बी. मैक्स हास्पिटल, डा.अरविंद कुमार राष्ट्रीय महासचिव, सुनील कुमार झाॅ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रुदामिनी गिरी राष्ट्रीय सहसचिव, नरेन्द्र सिंह भदौरिया राष्ट्रीय सचिव आदि सभी गणमान्य महानुभाओ ने कार्यक्रम को सराहनीय कार्य बताते हुए हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया संगीत प्रतियोगिता मे अंशुमन ,गुनगुन रानी,हिमांशी,भूषण डोबरियाल, आदित्य, सायमा,रिया,प्रियंका ,सुधीर डोबरियाल आदि दर्जनो कलाकारो ने भाग लिया ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें