11 अगस्त को ओयो के खिलाफ महापंचायत के लिए वार्ड 29 में हुई बैठक, लोगों ने कहा युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले ओयो और गेस्ट हाउस को बंद करवा कर लेंगे दम ( On August 11, a meeting was held in ward 29 for Mahapanchayat against Oyo, people said that they will not rest until Oyo and guest houses which are ruining the present and future of the youth are shut down)
8/04/2024
0
लोनी, इलायचीपुर मार्केट में आज ओयो और गेस्ट हाउस होटलों के खिलाफ जनता में आक्रोश दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा चुप बैठकर तमाशा देखने पर जनता ने बैठक में पूछा लोनी में क्या ऐसा है जो अधिकारियों के हाथ कांप रहे है कार्यवाही करने में।
लोनी में ओयो के का हिमायती बनने वाले सभी लोगों पर होगी कार्यवाही-ललित शर्मा
ओयो होटल हटाओ और युवा पीढ़ी बचाओ आंदोलन के संयोजक पण्डित ललित शर्मा , कुलवीर चौहान,एम एस शास्त्री व अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुरादनगर, मोदीनगर,मेरठ व बुलंदशहर में हो चुकी है 50 से ज्यादा ओयो होटलों पर कार्रवाई जिन सभी ओयो होटलों में अवैध रुप से वेश्यावृत्ति नशाखोरी का कार्य बड़े पैमाने पर होता हुआ पाया गया वहीं युवाओं को बगैर आईडी के रूम दे रखे थे जिसमें कुछ नाबालिक भी थे और बालिक लेकिन उनकी आईडी नहीं रजिस्टर्ड में मेंटेन की गई थी। सभी पर मुकदमा दर्ज करके किया गया।
लेकिन लोनी के अधिकारियों को उन अधिकारियों से सिख लेने की जरिर्ट है और इनपर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। लोनी में प्रशासन क्यों है मोन? चिंता का विषय है। अब जनता महापंचायत में लेगी अंतिम फैसला लेगी जनता जागरूक हो गई है इनल बोरिया बिस्तर बढ़ने वाला है।बैठक में कुलवीर चौहान सभासद,एम एन शास्त्री वरिष्ठ भाजपा नेता व अरुण चतुर्वेदी बी डी सी मेंबर ने जनता के बिच अपनी बात को रखा सभी ने एक साथ मिलकर बोला लोनी में नहीं चलने दिए जाएंगे अवैध ओयो होटल जो कि वैश्यवर्त एवं नशाखोरी करवा कर लोनी का नाम बदनाम कर रहे हैं साथ ही हमारे नौजवान पीढ़ी का भविष्य व वर्तमान दोनों ही खराब कर रहे हैं।
____________________________________
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें