लोनी में जगह-जगह बन रहे कूड़े के ढेर हटाने के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, कहा बीमारियों का कारण बन रहे है कूड़े के ढेर (Loni MLA Nand Kishore Gurjar wrote a letter to the District Magistrate to remove the garbage heaps being created at various places in Loni, saying that garbage heaps are causing diseases)
8/05/2024
0
लोनी। सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर लोनी में जगह-जगह नगरपालिका द्वारा किये जा रहे कूड़े के डंपिंग से बन रहे कूड़े के पहाड़ों को तत्काल हटाने के लिए कहा है।
विधायक ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि मेरी विधानसभा लोनी के ग्राम निठोरा गांव के पास, सिखरानी, बागराणप और शब्लू गढ़ी समेत कई काॅलोनियों के बीचों-बीच में नगरपालिका परिषद द्वारा लगातार कूड़ा डंपिंग किए जाने के कारण बन रहे कूडे के पहाड़नुमा ढेर से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोग विरोध-प्रदर्शन भर कर रहे है। जनता दर्शन में दर्जनों शिकायत उक्त समस्या के संबंध में प्राप्त हो रही है जिसमें कूड़े के ढेर के कारण आस-पास क्षेत्रों में उठते बदबू, प्रदूषित होते वातवरण एवं महामारी फैलने की संभावना से स्थानीय लोग परेशान है। पूर्व में एनजीटी द्वारा भी इस विषय पर संज्ञान लिया गया था और प्रशासन को फटकार लगाई थी। इसलिए लोनी में सभी स्थानों पर लगे कूड़े के ढेरों के निस्तारण हेतु जनहित में संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे कूडे़े के ढेर से प्रभावित हो रहे लोगों की चिंताओं का समाधान हो सके।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें