देश की अखण्डता,बलिदान,एकता का प्रतीक हैं तिरंगा-सुभाष यदुवंशी ( Tricolor is a symbol of the integrity, sacrifice and unity of the country - Subhash Yaduvanshi)
8/07/2024
0
लोनी। आज लोनी के पाइपलाइन रोड पर ओम पैलेस मे हर घर तिरंगा अभियान के संबंध मे भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने की जिसमे मुख्यवक्ता के रुप मे प्रदेश महामंत्री एंव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष यदुवंशी रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ भारत की आज़ादी के 78वें वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘आज़ादी के तत्वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 78वें वर्ष के दौरान एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे भारत विश्व के पटल पर सबसे शक्तिशाली देश के रुप मे उभरकर आया है युद्धों के मैदान मे भी तिरंगा लगे वाहनो को सुरक्षित रास्ता दिया जाता हैं वह भारत के तिरंगे की ताकत को प्रदर्शित करता हैं जिस पर सभी को गर्व होता हैं और आनेवाले 15 अगस्त को सभी देशवासी एक अपने घरो पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रपर्व की तरह मनाए।
इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,मोदी नगर विधायिका मंजू शिवाच,प्रदेश उपाध्यक्ष पिछडा मोर्चा प्रमेन्द्र जांगिड़,जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी,अमित चौधरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हिमांशु शर्मा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज त्यागी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा श्रीमति आरती मिश्रा,स्थानीय सभासद विशाल धामा,पवन सोम,जिलामंत्री आकाश गौतम,जितेंद्र गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक विपिन मावी,ब्रह्ममेश तिवारी, विपिन मावी,सुदेश भारद्वाज,चन्द्रपाल प्रधान, कृष्ण बंसल,मनीष चौहान, एंव मंच संचालन जिलामंत्री राहुल बैसला ने किया और साथ सभी पदाधिकारी,वरिष्ठ कार्यकर्ता, उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें