नोएडा में ड नाइट् T20 प्रीमियम लिंग मैच श्री राम 11 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने 6 विकेट से जीता। (In Noida, D Night T20 Premium League match was won by Shri Ram 11 Ghaziabad Uttar Pradesh Police by 6 wickets.)
7/03/2024
1 minute read
0
नोएडा के स्टेडियम में ड नाइट् T20 प्रीमियम लिंग मैच खेला गया जिसमें प्रतीक लॉरेंस वह दूसरी टीम श्री राम 11 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने दी 6 विकेट से द मात। जिसमें प्रतीक लॉरेंस टीम ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 194 रन बनाये वही दूसरी टीम को 195 का दिया टार्गेट वही अच्छी बैटिंग की शुरूवात करते हुए श्रीं राम 11 उत्तर प्रदेश पुलिस ने 19 ओवर 5 गेंद से मैच जीता।
अच्छी बैटिंग की शुरुआत रवि ने 25 गेंद 52 रन बनाये व कालू भाटी ने 33 गेंद पर 68 मैच को आगे ले गए और एंड तक मैच को जीता जिसमें कप्तान दीपक जैसवाल दुआरा प्रसंसा हुई मेन ऑफ द बने कालू भाटी मुके पर कप्तान दीपक जैसवाल विपिन दरोगा दरोगा परविनद्र कांस्टेबल अक्षय रवि कालू भाटी दरोगा राम सिंह तनिष्क भूपेंद्र पंकज नागर बृजेश मावी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें