एसीपी अंकुर विहार ने काँवड़ शिविर आयोजन कर्ताओं से की समन्वय वार्ता (ACP Ankur Vihar held coordination talks with Kanwar camp organizers)
7/03/2024
1 minute read
0
लोनी। आने वाले पवित्र सावन माह के पर्व शिवरात्रि और काँवड़ शिविरों को लेकर अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा ने एक मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में अंकुर विहार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी काँवड़ शिविर आयोजकों के साथ वार्ता कर प्रशासन, शासन से समन्वय बनाने के लिए कहा।
और हर काँवड़ शिविर में शासन द्वारा सभी जरूरी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। और सभी को आश्वस्त किया कि प्रशासन 24 घन्टे आपके साथ समन्वय बनाकर चलेगा। जहाँ जरूरत होगी वँहा प्रशास आपको खड़ा मिलेगा। और काँवड़ शिविरों में बाहरी शरारती तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इस मीटिंग में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि धामा व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शिवम कुमार भी शामिल हुए।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें