लोनी(प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा) । हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में भूमाफिया महबूब अली
द्वारा दौलत नगर में शिव शक्ति सेवा धाम मंदिर की धर्मशाला पर अवैध अतिक्रमण एवं
खेल परिसर की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर कई बार प्रशासन को शिकायत देने
के बाद भी कार्रवाई न करने पर पिछले सप्ताह नितिन शर्मा जिला संयोजक हिंदू जागरण
मंच द्वारा 1 सप्ताह का अल्टीमेटम देने के बाद भी कार्रवाई ना होने पर आज सैकड़ों
की संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर दौलत नगर में सरकार द्वारा आवंटित किए गए पट्टा
धारी दलित समाज के लोगों के सहयोग से किया गया।तहसील लोनी कार्यालय का घेराव, नितिन
शर्मा ने अधिकारियों को 2 घंटे की चेतावनी देते हुए कार्रवाई न करने पर तहसील
कार्यालय पर तालाबंदी के साथ ही अपने द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की चेतावनी दी
जिसके बाद प्रशासन की टूटी नींद। तहसील पर पहुंचे एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय
एवं एसडीएम सालवी अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष जिला संयोजक हिंदू जागरण
मंच नितिन शर्मा को आश्वासन दिया कि भूमाफिया महबूब अली पर शीघ्र ही कार्रवाई कर
उसे जेल भेजने का कार्य प्रशासन करेगा,प्रशासन के अनुरोध पर एवं एसीपी लोनी रजनीश
कुमार उपाध्याय के आश्वासन पर सभी धर्म रथ कार्यकर्ताओं ने धरने को समाप्त कर दिया
साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते उस पर कार्रवाई नहीं की गई तो अगला
कार्यक्रम भू माफियाओं के विरुद्ध महापंचायत की जाएगी। नितिन शर्मा जिला संयोजक
हिंदू जागरण पवन शर्मा सतीश महेश अभिनंदन विक्रम विकास सोनू रामवीर बबलू सुनीता
श्याम सुंदर नीतू राठौड़ अंशु शर्मा भोले रमाकांत , प्रदीप, प्रवीण बालकिशन शर्मा
राजेश सुमित मुकेश यादव मौजूद रहे।
Tags
Loni

