किसानों से की गई वादाखिलाफी सरकार को भारी पड़ेगी - चौधरी ऋषि पाल अंबावता (राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू अंबावता)
गाजियाबाद। शनिवार दिनांक 28 मई 2022 को ग्रांड आशीर्वाद पैलेस भोपुरा में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के द्वारा किसान महासभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र बंसल ने की और संचालन संगठन मंत्री ठाकुर मुकेश सोलंकी ने किया ।
किसान महासभा में आए हुए सभी अतिथियों का कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता को आमंत्रित किया गया।
किसान महासभा में अनेक क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और आए हुए किसान और मजदूर भाइयों को अपने विचारों से अवगत कराया ।
सभी वक्ताओं ने एकमत होकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के योगदान को महत्वपूर्ण बताया ।
संचालन कर रहे संगठन मंत्री व प्रदेश प्रभारी दिल्ली प्रदेश ठाकुर मुकेश सोलंकी ने किसान संगठन के विस्तार को किस प्रकार बढ़ाना चाहिए उसमें किस प्रकार के विघ्न आते हैं जिनसे कार्यकर्ताओं को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि अच्छे काम करने में अनेक तरह की विघ्न बाधाएं आती हैं हमें उनको नजरअंदाज करके निरंतर जनसेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
चौधरी राजपाल सिंह रिस्तल वालों ने किसानों के लिए अनेक सुविधाओं को जरूरी बताया जो सरकार के द्वारा द्वारा लागू होनी चाहिए इस अवसर पर बाबू सिंह आर्य ने भी अपने संबोधन में किसानों की एकजुटता को महत्वपूर्ण बताया ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला प्रभारी नरेंद्र बंसल ने अपने संबोधन में कहा की यह संगठन समाज सेवा का है और इस संगठन में पूरी ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए संगठन में अंतिम कार्यकर्ता का भी उतना ही महत्व है जितना कि एक पदाधिकारी का होता है हम सभी अंबावता परिवार के सदस्य हैं यहां प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी व भूमिका बराबर की होती है इसी समानता के आधार पर हमें किसान और मजदूर की समस्याओं के लिए आगे बढ़ना होगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश चढ़कर ने प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने जिला प्रभारी नरेंद्र बंसल ने प्रदेश सचिव मोनू पवार जी ने आए हुए किसान और मजदूरों को संगठित शक्ति का महत्व बताते हुए संगठन के विस्तार पर विशेष टिप्पणी की और सरकार के साथ संगठित शक्ति के द्वारा लड़ाई जारी रखने का समर्थन किया।
अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी किसान भाइयों को संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया गाजियाबाद जिला कार्यकारिणी की विशेष सराहना करते हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वचन प्राप्त कराए।
इस अवसर पर इस अवसर पर मीडिया की उपस्थिति भी सराहनीय रही विशेष रुप से के न्यूज़ के ब्यूरो चीफ जय वीर मावी का योगदान रहा।
इस मौके पर किसान यूनियन टिकैत को छोड़कर आए हुए संतराम सिंह ने अपनी टीम के साथ अंबावता संगठन में विधिवत सदस्यता ग्रहण की जिनका स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने फूल माला पहनाकर किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा अनिल नेता किसान नेता अजब सिंह नागर जी डॉ शकुन सिंह जिला अध्यक्ष गाजियाबाद महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट सुषमा चौधरी जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद महिला प्रकोष्ठ पंडित राम नरेश सरदार सिंह चौहान मनोज सिंह जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम जिला अध्यक्ष हापुर रोबिन गुर्जर*
*जिलाध्यक्ष पूर्वी दिल्ली रविंद्र डेड़ा तहसील अध्यक्ष दादरी राजकुमार रूपबास महानगर अध्यक्ष गौतम बुध नगर अंकेश देवधर किसान नेता नरेंद्र भाटी किसान नेता संजय कसाना जिला अध्यक्ष युवा गौतम बुध नगर अमित अवाना प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान ओमपाल भाटी जी दर्शन प्रधान , गौरव प्रधान , सोनू बैसला जमील, जितेंद्र कसाना विजयपाल कसाना, नवीन कसाना,रितु गुर्जर सुभाष प्रजापति, नदीम
जगपत सिंह डेडा रतन सिंह डेढ़ा आदि की उपस्थिति उत्साहवर्धक और सराहनीय रही ।
नरेंद्र बंसल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य)
ठाकुर मुकेश सोलंकी (संगठन मंत्री प्रदेश प्रभारी)
अमित कसाना (जिला अध्यक्ष गाजियाबाद)