लोनी। मंगलवार दिनांक 27 दिसंबर 2022 को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा चौकी ट्रोनिका सिटी के गेट न0 03 पर दौराने चैकिंग मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति अज्ञात को रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे ,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुये बदमाश की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाशो पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसका नाम दिलवर उर्फ जावेद पुत्र इरशाद हाल निवासी गली न0 12 ब्लाक बी प्रधान जी का मकान कच्ची खजूरी थाना खजूरी खास दिल्ली पूर्व पता अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद तथा दूसरे अभियुक्त का नाम सुहैल पुत्र उमर फारूख निवासी मुल्लीपुर गुलाब थाना कंकरखेडा जिला मेरठ बताया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ मे बताया कि वह लोग लूट/चोरी आदि की घटनाएं करते है। हमारे द्वारा थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र मे फैक्ट्री एरिया से जिन्स व टीशर्ट चुराई थी, जिनको आज हम लोग बेचने की फिराक मे थे किन्तु पुलिस द्वारा आज हम दोनो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त दिलवर उर्फ जावेद के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं ।
*अभियुक्तगण का नाम व पता*
1. दिलवर उर्फ जावेद पुत्र इरशाद हाल निवासी गली न0 12 ब्लाक बी प्रधान जी का मकान कच्ची खजूरी थाना खजूरी खास दिल्ली पूर्व पता अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद
2. सुहैल पुत्र उमर फारूख निवासी मुल्लीपुर गुलाब थाना कंकरखेडा जिला मेरठ
*बरामदगी का विवरण*
1- एक मोटर साइकिल स्पलैन्डर प्लस रजि0 DL 5 SBQ 8370 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 015270/22 धारा 379,भा0द0वि0 ई-पुलिस स्टेशन एम वी एक्ट दिल्ली)
2- 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा 315 कारतूस
3- फैक्ट्री से चोरी गया माल (100 जींस ) सम्बन्धित (मु0अ0सं0 719,750 /22 धारा 380/411/34 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद)
*अपराध करने का तरीका ----*
अभियुक्तगण शातिर किस्म के आपराधी है जो लूट व चोरी की घटना को कारित करते रहते है। इनके विरूद्ध दर्जन भर से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास -------*
*अभियुक्त दिलवर उर्फ जावेद उपरोक्त -*
1. मु0अ0सं0 511/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लोनी कमिश्नरेट गाजियाबाद
2- मु0अ0सं0 426/19 धारा 392 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
3-मु0अ0सं0 557/19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
4- मु0अ0सं0 428/19 धारा 392 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
5- मु0अ0सं0 558/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
6- मु0अ0सं0 556/19 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
7- मु0अ0सं0 682/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
8- मु0अ0सं0 738/21 धारा 8/21 NDPS Act थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
9- मु0अ0सं0 884/21 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना लोनी कमिश्नरेट गाजियाबा
10- मु0अ0सं0 1348/21 धारा 307/411/414 भा0द0वि0 थाना लोनी कमिश्नरेट गाजियाबाद
11- मु0अ0सं0 1349/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना लोनी कमिश्नरेट गाजियाबाद
12- मु0अ0सं0 719/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
13- मु0अ0सं0 750/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
14- मु0अ0सं0 758/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
15- मु0अ0सं0 015270/22 धारा 379,भा0द0वि0 ई-पुलिस स्टेशन एम वी एक्ट दिल्ली
*अभियुक्त सुहेल पुत्र उमर फारूख उपरोक्त --*
1- मु0अ0सं0 719/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
2- मु0अ0सं0 750/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
3- मु0अ0सं0 758/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना ट्रोनिकासिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद
4- मु0अ0सं0 015270/22 धारा 379,भा0द0वि0 ई-पुलिस स्टेशन एम वी एक्ट दिल्ली
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम --*
1. थाना ट्रोनिका पुलिस टीम
2. स्वाट टीम देहात