विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संकल्प यात्रा में लोनिवासियों को दिलाई शपथ, जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभर्थियों को वितरित किया योजनाओं का लाभ, कहा अंत्योदय के भाव से पहुंचाई जाए योजनाओं का लाभ (To make a developed and self-reliant India, Loni MLA Nandkishore Gurjar administered oath to the people of Loni in the Sankalp Yatra, distributed the benefits of the schemes to the beneficiaries under public welfare schemes, said that the benefits of the schemes should be distributed in the spirit of Antyodaya.)
12/27/2023
0
लोनी(प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार को लोनी के टीला ग्राम पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभर्थियों को उज्ज्वला, आवास, स्वनिधि, पेंशन, अन्न प्राश व अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोनी, सभासद गण,भाजपा पदाधिकारी व भारी संख्या में स्थानीय उपस्थित रहें।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में योजनाओ का लाभ वितरित उपरांत कहा आज देश का हर वर्ग भारत को आत्मनिभर और विकसित बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है क्योंकि मोदी की गारंटी, मतलब पूरी होने की गारंटी है। आज एक छत के नीचे सभी विभागों का समन्वय बनाकर लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने की सोच के पीछे अधिक से अधिक संख्या में अंत्योदय के भाव को परिलक्षित करता है। आज हम हर क्षेत्र में विकास के पैमानों को पूरा करते हुए तीव्र गति से आगे बढ़ रहे है और जल्द भारत विश्वगुरु बनेगा आज हर जनमानस को यकीन हैं। आज केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं में बिना भेदभाव के सरकार ने हर वर्ग की मदद की है उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें