लोनी । थाना लोनी पुलिस टीम के द्वारा चिरोड़ी बंथला नहर के पास चैकिंग के दौरान शाहरुख पुत्र निजाम निवासी मदीना गार्डन सिटी सैफी कब्रिस्तान के पास थाना लोनी गाजियाबाद पैर पर गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार।अभियुक्त शाहरुख के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं व अभियुक्त लोनी से गोकशी में वांछित चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2022 को पुलिस टीम द्वारा चिरोड़ी बंथला नहर के पास पर एक मोटरसाइकिल सवार को चैकिंग के दौरान रोका तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे ,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी । बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसका नाम शाहरुख पुत्र निजामु निवासी मदीना गार्डन सिटी कब्रिस्तान के पास थाना लोनी गाजियाबाद बताया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त शाहरुख के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं व अभियुक्त लोनी से गोकशी में वांछित चल रहा है।
*अभियुक्त का नाम व पता*
1- शाहरुख पुत्र निजाम निवासी मदीना गार्डन सिटी सैफी कब्रिस्तान के पास थाना लोनी गाजियाबाद
*बरामदगी का विवरण*
1-एक अदद मोटरसाइकल
2- 01 तमंचा 315 बोर
3- 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1.मु.अ.स.1076/2019धारा 147,148,414,307 ipc बडौत थाना बड़ौत बागपत
2.मु.अ.स.1077/2019 धारा -3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बडौत थाना बड़ोद बागपत
3.मु.अ.स 1078/2019 धारा-4/25 A.Act बडौत थाना बड़ौत बागपत
4.मु.अ.स.767/2019 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बडौत थाना बडौत बागपत
5. मु.अ.स.1028/2019 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बडौत थाना बड़ौत बागपत
6.मु.अ.स.33725/2019 धारा-379/411 ipc थाना बजीरा बाद दिल्ली
7.मु.अ.स.789/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना बडौत बागपत
8-मुकदमा अपराध संख्या709/2019 धारा- 5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम वाह धारा 11 पशु अतिचार अधिनियम थाना लोनी गाजियाबाद
9-मु. अ. सं.1427/22 धारा3/5/8 गोवध अधिनियम थाना लोनी गाजियाबाद
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.अजय चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना लोनी गाजियाबाद
2. उ. नि.अंकित चौहान
3. उ. नि. अंकुर राठौर
4.उ. नि. विक्रम
5. उ. नि .राजीव
6. एचसी सचिन
7. एचसी अजय
8. काo विजय राठी
9. का. अजय
10. का. प्रशांत