थाना पुलिस व स्वाट ग्रामीण द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान वांछित लूटेरा घायल/गिरफ्तार - KJHTEJ

0



 लोनी  । शनिवार  दिनांक 24.12.2022 को  पुलिस टीम द्वारा प्रेम विहार स्कूल के पास डीएलएफ पर एक  मोटरसाइकिल सवार को चैकिंग के दौरान रोका तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा ,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी  । बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया  ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । पूछताछ में अपना नाम कुलदीप पुत्र राजेंदर निवासी तिलकराम कॉलोनी लोनी बॉर्डर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद और बताया कि कुछ दिन पूर्व गोकुलधाम सोसाइटी डीएलएफ से महिला से चेन व मोबाइल लूटने की घटना को  अपने साथी के साथ अंजाम दिया था ।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त कुलदीप के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं ।
 
अभियुक्त का नाम व पता
1- कुलदीप पुत्र राजेंद्र निवासी तिलकराम कॉलोनी लोनी बॉर्डर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद 
*बरामदगी का विवरण* 
1. एक मोटरसाइकल
2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 02 जिंदा (02 खोखा कारतूस )
4. 5200/- रुपए सम्बन्धित मु0अ0सं0 1463/22 धारा 392 भादवि थाना लोनी गा0बाद
 *अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.स.228/2022 धारा 393/411 IPC थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद
2.मु.अ.स.411/2020 धारा -223/224ipc थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद 
3.मु.अ.स.741/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद 
4.मु.अ.स 398/2020 धारा-393  ipc थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद
5.मु.अ.स.408/2020 धारा 4/25 arms act  IPC 
6. मु.अ.स.1843/2021 धारा 392  ipc थाना कवि नगर गाजियाबाद
7.मु.अ.स.165/2020 धारा-392ipc थाना कवि नगर गाजियाबाद 
8.मु.अ.स.328/2020 धारा 392 आईपीसी थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबा
9-13565/2919 धारा- 379/412ipc ज्योति नगर ज़ी टीवी दिल्ली
10-15220/2019 धारा-379ipc ज्योति नगर जीटीबी दिल्ली
11. मु0अ0सं0 1463/22 392 भा0द0वि0 थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम*
 थाना लोनी टीम व लोनी बॉर्डर टीम वा डीसीपी ग्रामीण स्वाट टीम
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top