विधायक प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की जीत पर भाजपा उपाध्यक्ष व प्रतिनिधि पं ललित शर्मा के आवास पर पहुंच कर दी बधाई/Congratulations on the victory of MLA Candidate Nandkishore Gurjar by reaching the residence of BJP vice-president and representative Pt Lalit Sharma.

0
नगरपालिका के दर्जनों कॉलोनियों के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के जीत पर भाजपा उपाध्यक्ष व प्रतिनिधि पं ललित शर्मा के आवास पर पहुंच कर दी बधाई, पं ललित शर्मा ने कहा लोनी नगरपालिका के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है भाजपा।
उमेश कुमार (Umesh Kumar)

लोनी (Loni)।लोनी विधानसभा में भाजपा की जीत पर क्षेत्रवासियों में जीत का जश्न जारी है। रविवार को लोनी नगरपालिका के विकास कुंज, बेहटा, लक्ष्मी गार्डन,संगम विहार,नसीब विहार, नाईपुरा, इंद्रापुरी, डीएलएफ से सामाजिक संगठनों और जनता ने लोनी से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर के पुनः विजयी होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष व प्रतिनिधि लोनी विधायक पं ललित शर्मा के आवास पहुंचकर बधाई दी। इस दौरान पं ललित शर्मा ने सभी को आश्वस्त किया कि भाजपा और क्षेत्रीय विधायक जी की मंशा के अनुरूप नगरपालिका की सभी प्रमुख समस्याओं जलनिकासी, सीवर, पेयजल, बेहटा नहर पक्कीकरण, नाईपुरा अस्पताल, डिग्री कॉलेज समेत सभी कार्यों को यथाशीघ्र युध्दस्तर पर पूरा करवाया जाएगा। 
लोनी नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार की होगी जांच।

लोनी नगरपालिका को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा हालांकि जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है, उनकी जांच करवाकर नगरपालिका से लुटे हुई धनराशि को पुनः नगरपालिका के विकास में लगाया जाएगा जिससे जल्द लोनी नगरपालिका भी नोएडा के तर्ज पर विकसित हो पाएगी। इस दौरान एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष सजंय वाल्मीकि के पिताजी की रस्म पगड़ी में भी शामिल होकर ललित शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित कि। इस दौरान बाबा धाम, सुमित शर्मा,मुकेश कश्यप, राजेश कश्यप, प्रदीप शाह जी, नरेश सिंह, रोशन विकास जी, पप्पू सिंह जी, प्रिंस गुप्ता, विक्की शर्मा, सुभाष पांडे, धर्मेंद्र लाल, सुनील कुमार, सनी धामा, अंकित गुप्ता, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, विधायक प्रतिनिधि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top