खुर्जा में संगठन का किया गया विस्तार (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा/Expansion of the organization in Khurja (State President) Pt. Sachin Sharma

0


उत्तर प्रदेश (UP)।मंडल महासचिव सोनपाल चौहान और भागमल गौतम  के द्वारा यूनियन के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर गरीब मजदूर स्त्रियों को वस्त्रों का वितरण किया गया।
आज जिला बुलंदशहर के खुर्जा शहर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार संतोष चौहान जी और मंडल महासचिव सोनपाल चौहान जी के नेतृत्व में एक किसान सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भागमल गौतम  के द्वारा एक कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा  के कर कमलों से किया गया ।

इस अवसर पर किसान यूनियन टिकेत और चढूनी जैसे संगठन को छोड़कर आए हुए अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्तायों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता की विचारधारा में विश्वास व्यक्त किया और सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा के द्वारा नवनियुक्त संजय शर्मा भगमल गौतम इकराम सत्तार आदि अनेक पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
इस अवसर पर सभा में आए हुए प्रदेश स्तर के अनेक पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी राष्ट्रीय सचिव विनय तालान व बुलंदशहर गौतम बुध नगर और अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष ने संगठन के विषय में जानकारी देते हुए संगठन के महत्व को समझाया और आवाहन किया किसान का एक एक परिवार की इस संगठन में भागीदारी संगठन की शक्ति को अनेक गुना बढ़ा देगी और देश के शोषित व पीड़ित किसानों और मजदूरों के अधिकार मिल सकेंगे।

इस अवसर पर  ठाकुर विनोद सिंह राजेश उपाध्याय बिन्नू अधाना ब्रहम सिंह प्रधान वीरेंद्र सिंह शर्मा यादव संजय सिंह गजेंद्र सिंह अजीत सिंह सौरव सेन सुभाष प्रजापति महेश प्रजापति रोबिन भारद्वाज रजत सिंह पूरन सिंह इकराम कुरैशी अब्दुल खान मदनलाल संजय शर्मा  और सैकड़ों पदाधिकारी वह सदस्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top