पंजाब में बहुमत से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने के बाद किए 10 बड़े ऐलान/Aam Aadmi Party made 10 big announcements after forming the government with a majority in Punjab.

0
                            फाइल फोटो


पंजाब (Punjab)।पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान। और कहा कि जो हम कहते हैं वह कर के दिखाते हैं।

1. किसानों खेती के लिए 12 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी । 

2. 2500 रुपए हर महीने वृद्ध(बुढापा) पेंशन ।

3. पंजाब के सभी कॉलेजो में मुफ्त wi fi हॉटस्पॉट सुविधा ।

4. पुलिसकर्मियों के लिए 8 घण्टे ड्यूटी सिस्टम लागू ।

5. किसानों और खेत मजदूरों की कर्ज माफी ।

6. युवाओं को 25 लाख नोकरियों का एलान ।

7. पुरानी पेंशन स्कीम बहाल ।

8. 300 यूनिट बिजली हर घर मे फ्री ।

9. स्कूल से कॉलेजो तक हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा ।

10. हर स्कूल कॉलेज में सी सी टी वी कैमरे की व्यवस्था ।


आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के अधिकांश विधायक ग्रेजुएट हैं साथ ही किसान भी इसमें शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top