प्रशांत विहार में भव्य भागवद कथा में पहुंचकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित ललित शर्मा ने लिया आशीर्वाद कहा लोनी बन रही है गोकुल/BJP District Vice President Pandit Lalit Sharma took blessings after reaching the grand Bhagwad Katha in Prashant Vihar, said Gokul is becoming Loni

0
भव्य भागवद कथा में पहुंचकर लिया आशीर्वाद, कहा लोनी बन रही है गोकुल, चुनाव में समर्थन के लिए जताया आभार, कहा जनता की सभी अपेक्षाओ पर उतरेंगे खरा। पंडित ललित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद


लोनी (Loni)।मंगलवार को वार्ड 29 में प्रशांत विहार में आयोजित भव्य श्रीमद्भागवत कथा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने पहुंचकर लोनिवासियों सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की साथ ही आयोजक द्वारा प्रदान किये गए मान-सम्मान के लिए आभार जताया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष व प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने क्षेत्रीय जनता का आभार जताते हुए कहा भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर जी को आपने जो समर्थन दिया है, आपकी सभी अपेक्षाओं की पूर्ति की जाएगी। लोनी को भगवान कृष्ण जी का गोकुल बनाना है इस दिशा में लगातार भाजपा द्वारा व मा. विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान इलायचीपुर और पूजा कॉलोनी से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली की तस्वीर देकर भाजपा के ऐतिहासिक विजय पर बधाई दी।

कथा श्रवण कर रहे भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश समेत पूरे लोनी में बिना किसी विघ्न के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए चारों तरफ जागरण, राम कथा, भागवद से मनुष्य के चरित्र निर्माण के साथ-साथ प्रदेश की सुख-शांति में भी समृध्दि हो रही है। यह  सभी के धार्मिक क्रियाकलापों का ही फल है कि अब प्रदेश में राम राज्य की स्थापना के बाद रामलला स्वंय विराजमान हुए है।  यह क्षेत्र में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का ही प्रभाव है कि लोनी से  बची हुई आसुरी शक्तियों का लोप हो रहा है और लोनी में विकास के नए आयाम स्थापित किये जायेंगे। 
      पंडित ललित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top