उमेश कुमार (Umesh Kumar)
लोनी (Loni)। प्रभारी निरीक्षक लोनी अजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना लोनी पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने व मोबाइल छीनने वाले 04 नफर अभियुक्त आजाद, फैजान, साहिल एवं कासिम हयात एनक्लेव के पास डीएलएफ चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार ,कब्जे से लूट के 03 मोबाईल फोन, 01 तमंचा .315 बोर मय 1जिन्दा कारतूस ,02 दिल्ली से चोरी की बाईक ,02 चाकू बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों के उच्च निर्देशन में शातिर चोरों एवं मोबाइल स्नेचरों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी लोनी अजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग के दौरान 4 अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिल व लूट के 3 मोबाइल एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस तीन नाजायज चाकू सहित हयात एनक्लेव डीएलएफ के पास से प्रभारी निरीक्षक लोनी अजय चौधरी, उप निरीक्षक मईयादिन सिंह चौकी प्रभारी डीएलएफ, उप निरीक्षक सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल सुभय सिंह एवं सुरजीत सिंह के द्वारा गिरफ्तार किया गया है इन अभियुक्तों की पूर्व में अपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इन अभियुक्तों ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने सैमसंग का मोबाइल 10 मार्च 2022 की शाम को डीएलएफ कट के पास खड़े एक लड़के से छीना था। जिसके संबंध में अभियोग लोनी थाना में पंजीकृत है उसके बाद उन्होंने 10 मार्च 2022 को ही टेंपो में बैठे एक लड़के से एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन बंथला फ्लाईओवर के पास से चोरी किया था जिसके संबंध में भी लोनी थाना में अभियोग पंजीकृत है एवं इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की तो इन शातिर चोरों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने दिल्ली से चोरी की है जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं इन्होंने साथ मिलकर थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में कई लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
इन शातिर चोरों की पहचान आजाद पुत्र शौकीन निवासी गिरी मार्केट डावर तलाब उम्र 23 वर्ष,
दूसरा फैजान पुत्र रहीस निवासी 100 फुटा रोड डाबर तालाब उम्र 19 वर्ष,
तीसरा साहिल पुत्र शकील निवासी गिरी मार्केट उम्र 19 वर्ष
चौथा कासिम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी चर्च के पीछे इकरामनगर उम्र 22 वर्ष लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है।
इनके पास से एक मोबाइल फोन सैमसंग, एक मोबाइल फोन एप्पल चोरी की दो मोटरसाइकिल जो कि दिल्ली न्यू उस्मानपुर एवं करावल नगर से चोरी की गई है जिनके संबंध में संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत है एवं तीन नाजायज चाकू एवं एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।